दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: वॉर्नर को है मैच फिनिश नहीं कर पाने का अफसोस - SRH

आईपीएल 2020 में अपना छठा मैच हारने पर एसआरएच के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा है कि हमने एक बार फिर अहम समय पर विकेट खोए.

वार्नर
वार्नर

By

Published : Oct 18, 2020, 10:50 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 3:55 PM IST

अबू धाबी:कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर में मात खाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड ने कहा है कि उनकी टीम मैच फिनिश नहीं कर सकी, जिसका उसे खासा अफसोस है.

दोनों टीमों ने 20-20 ओवरों में 163 रन बनाए थे. मैच सुपर ओवर में पहुंचा और कोलकाता ने आसानी से हैदराबाद को हरा दिया.

केकेआर ने एसआरएच को सुपर ओवर में हराया

मैच के बाद ने कहा, "मुझे नहीं पता कि मैं कहां से शुरू करूं. हमने मध्य के ओवरों में कुछ रन ज्यादा दे दिए. हमारे लिए फिनिश करना जरूरी था और दो-तीन बार ऐसा करने में विफल रहे हैं."

ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी. अपने इस फैसले से वार्नर खुश हैं.

कप्तान डेविड वार्नर

उन्होंने कहा, "पहले गेंदबाजी करने को लेकर दोहरी मानसिकता में नहीं था. मुझे लगा था कि ये अच्छी विकेट है जो बदलेगी नहीं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. 165 पार स्कोर था. हमने एक बार फिर अहम समय पर विकेट खोए. केन विलियम्सन को पारी की शुरुआत करनी पड़ी क्योंकि उन्हें थोड़ी चोट थी. उन्हें फिजियो की जरूरत होगी."

Last Updated : Oct 20, 2020, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details