दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Video: वीरू ने दी माही को सलाह, कहा- अपने बैट पर लगाएं बलिदान बैज - virender sehwag

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विरेंद्र सहवाग ने एमएस धोनी को खासतौर पर वीडियो बना कर सलाह दी है कि वे अपने बल्ले पर बलिदान बैज का इस्तेमाल कर सकते हैं.

viru

By

Published : Jun 9, 2019, 11:15 AM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी धाकड़ बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने एमएस धोनी से जुड़ा 'बलिदान बैज' के विवाद पर अपनी राय दी है. उन्होंने एक वीडियो बना कर यूट्यूब पर पोस्ट किया है. उनका कहना है कि माही को वो बैज आईसीसी से इजाजत ले कर ग्लव्स के बदले अपने बल्ले पर लगाना चाहिए.

वीरू ने कहा कि आईसीसी से परमिशन ले कर माही अपने बल्ले पर दो लोगो लगा सकते हैं. जिसमें से एक बलिदान बैज हो सकता है. सहवाग ने कहा,"एमएस धोनी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान अपने विकेट कीपिंग ग्लव्स पर बलिदान बैज लगाया. आईसीसी ने बीसीसीआई से कहा कि एमएस को बिना लिखित में परमिशन लिए ऐसा नहीं करना चाहिए था. आईसीसी और एमएस धोनी दोनों अपनी-अपनी जगह सही हैं."उन्होंने आगे कहा,"एमएस फिर भी आईसीसी से लिखित में परमिशन लेकर वनो बैज इस्तेमाल कर सकते हैं. वो बलिदान बैज अपने बल्ले पर लगा सकते हैं. कोई भी खिलाड़ी अपने बल्ले पर दो लोगो लगा सकता है, एक मैनुफैक्चर वाला और दूसरा कोई भी जो वो चाहे. मैंने भी आईसीसी से इजाजत लेकर अपने स्कूल का लोगो लगा कर कई मैच खेले थे."

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details