Video: वीरू ने दी माही को सलाह, कहा- अपने बैट पर लगाएं बलिदान बैज - virender sehwag
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विरेंद्र सहवाग ने एमएस धोनी को खासतौर पर वीडियो बना कर सलाह दी है कि वे अपने बल्ले पर बलिदान बैज का इस्तेमाल कर सकते हैं.
viru
नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी धाकड़ बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने एमएस धोनी से जुड़ा 'बलिदान बैज' के विवाद पर अपनी राय दी है. उन्होंने एक वीडियो बना कर यूट्यूब पर पोस्ट किया है. उनका कहना है कि माही को वो बैज आईसीसी से इजाजत ले कर ग्लव्स के बदले अपने बल्ले पर लगाना चाहिए.