दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी-20 में करारी मात के बाद बढ़ी वीरू की परेशानी, बोले- तुम लोग मरवा मत देना - सहवाग

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ ओपनर बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने एक बार फिर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले को लेकर ऐड शूट किया है.

sehwag

By

Published : Mar 1, 2019, 7:18 PM IST

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ ओपनर बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने एक बार फिर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले को लेकर ऐड शूट किया है. टी-20 सीरीज हारने के बाद वीरू ऐड में काफी निराश दिखे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा चुकी है जिसमें भारतीय टीम क्लीन स्वीप हो गई थी. पहले मैच में भारतीय टीम 3 विकेट और दूसरे मैच में 7 विकेट से हारी.

साल 2007 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने अब तक 19 टी-20 सीरीज में से 11 में जीत हासिल की है. अब कल से वनडे सीरीज शुरू हो रही है. पहला मैच हैदराबाद में खेला जाने वाला है. अब वीरू ने बेबीसिटर ऐड के बाद एक और ऐड शूट किया है.

वनडे सीरीज के लिए शूट किए गए इस ऐड में वीरू परेशान नजर आ रहे हैं. उस ऐड में दिखाया गया है कि वीरू फोन पर बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि,"हैलो, भाई क्या कर रहे हो तुम लोग यार. मैंने इतने ऐड में बोल दिया कि हम बेबीलसिट करेंगे. और तुम, भाई देख लो, मरवा मत देना यार." बता दें कि ये विश्व कप से पहले आखिरी वनडे सीरीज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details