नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया है. उन्होंने इस लिस्ट में साल 2015 में हुए विश्व कप के सात खिलाड़ियों को जगह दी है. वहीं उन्होंने आठ खिलाड़ियों को रिप्लेस कर दिया है. उन्होंने ये सब ट्वीट कर बताया है.
WC 2019: वीरू ने बताई अपनी टीम इंडिया, पिछले टूर्नामेंट के 7 खिलाड़ियों को दी जगह - world cup
विरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया है. उन्होंने इस लिस्ट में साल 2015 में हुए विश्व कप के सात खिलाड़ियों को जगह दी है.
उन्होंने अपने स्क्वैड में इन खिलाड़ियों को जगह दी है- विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, सुरेश रैना, केदार जाधव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, विजय शंकर, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत.
आपको बता दें कि इनमें से विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी साल 2015 विश्व कप का हिस्सा थे. 2019 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान सोमवार को होगा.