दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सहवाग ने टीम इंडिया के साहस को 'दबंग' करार दिया, बोले- अति सुंदर ठाकुर - virender sehwag news

ठाकुर ने 67 जबकि संदुर ने 62 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस साझेदारी के दम पर भारत मैच में बना हुआ है. भारतीय टीम ने चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में 336 रन का स्कोर बनाया.

virender sehwag
virender sehwag

By

Published : Jan 17, 2021, 3:08 PM IST

ब्रिस्बेन : पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने यहां गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली भारतीय टीम की जमकर प्रशंसा की है. ब्रिस्बेन टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने अपना-अपना पहला अर्धशतक पूरा किया और सातवें विकेट के लिए 123 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की.

ठाकुर ने 67 जबकि संदुर ने 62 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस साझेदारी के दम पर भारत मैच में बना हुआ है. भारतीय टीम ने चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में 336 रन का स्कोर बनाया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी पहली पारी में 369 रनों पर समेट दिया था और इस लिहाज से भारत 33 रन पीछे रह गया.

सहवाग ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "भारतीय टीम के साहस को अगर एक शब्द में बयां करें तो एक ही शब्द आता है, दबंग, बेहद साहसी और बहादुर. अति सुंदर ठाकुर."

यह भी पढ़ें- रेस्ट इन पीस माई किंग... पिता के निधन पर हार्दिक ने लिखा भावुक पोस्ट

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी दोनों युवा बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा, "टेस्ट में पहली बार अर्धशतक जमाने के लिए सुंदर और ठाकुर को बधाई. आपकी तकनीक शानदार. साथ ही युवा गेंदबाजों के लिए एक उदाहरण है कि आपको गेंद के साथ साथ बल्ले से भी योगदान देना चाहिए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details