दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट ने बताया कितनी गंभीर है भुवनेश्वर की चोट,  कब तक कर सकते हैं वापसी

हालांकि भारतीय टीम इंग्लैंड में खेले जा रहे विश्वकप में शानदार प्रदर्शन कर रही है लेकिन सबसे बड़ी चिंता टीम इंडिया के साथ ये है कि लगातार टीम के खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने के बाद पहले शिखर धवन चोटिल हुए और अब टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल हो गए हैं.

bhuvi

By

Published : Jun 17, 2019, 2:17 PM IST

हैदराबाद :कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि ज्यादा से ज्यादा भुवनेश्वर कुमार तीन मैचों के लिए टीम से बाहर हुए हैं. इसके बाद वे वापसी के लिए तैयार हो जाएंगे. पाकिस्तान के खिलाफ भुवी का पैर फिसल जाने से उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया.

भुवनेश्वर ने अपने तीसरे ओवर में 336 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने तीसरे ओवर के दौरान पगबाधा पर फिसल गए और मिडवे को ऊपर खींच लिया। वह अपनी बाईं हैमस्ट्रिंग में जकड़न के बाद मैच में आगे का हिस्सा नहीं ले सके.

विराट कोहली
बता दें कि भुवनेश्वर कुमार अपना तीसरा ओवर भी पूरा नहीं कर सके थे, बीच में ही उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा इसके बाद विजय शंकर को उनका ओवर पूरा करना पड़ा. इसके बाद शंकर ने पहली ही गेंद पर इमाम उल हक का विकेट चटका दिया. इसके बाद विजय शंकर और हार्दिक पांड्या के ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत की दहलीज तक पंहुचाया.

यह भी पढ़ें- Video: हिंदुस्तान से हारने के बाद शोएब अख्तर का फूटा गुस्सा, PAK कप्तान को बताया 'ब्रेनलेस'

गौरतलब है कि शिखर धवन भी अंगूठे में लगी चोट के बाद तीन मैचों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं. ऐसे में केएल राहुल को ओपन करने का मौका मिला है जिस काम को वो ठीक से निभा भी रहे हैं.

इतना तो तय है कि अब भुवनेश्वर कुमार के घायल हो जाने के बाद चार मैचों से प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठे मोहम्मद शमी को खेलने का मौका मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details