हैदराबाद :कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि ज्यादा से ज्यादा भुवनेश्वर कुमार तीन मैचों के लिए टीम से बाहर हुए हैं. इसके बाद वे वापसी के लिए तैयार हो जाएंगे. पाकिस्तान के खिलाफ भुवी का पैर फिसल जाने से उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया.
भुवनेश्वर ने अपने तीसरे ओवर में 336 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने तीसरे ओवर के दौरान पगबाधा पर फिसल गए और मिडवे को ऊपर खींच लिया। वह अपनी बाईं हैमस्ट्रिंग में जकड़न के बाद मैच में आगे का हिस्सा नहीं ले सके.
विराट ने बताया कितनी गंभीर है भुवनेश्वर की चोट, कब तक कर सकते हैं वापसी
हालांकि भारतीय टीम इंग्लैंड में खेले जा रहे विश्वकप में शानदार प्रदर्शन कर रही है लेकिन सबसे बड़ी चिंता टीम इंडिया के साथ ये है कि लगातार टीम के खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने के बाद पहले शिखर धवन चोटिल हुए और अब टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल हो गए हैं.
bhuvi
यह भी पढ़ें- Video: हिंदुस्तान से हारने के बाद शोएब अख्तर का फूटा गुस्सा, PAK कप्तान को बताया 'ब्रेनलेस'
गौरतलब है कि शिखर धवन भी अंगूठे में लगी चोट के बाद तीन मैचों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं. ऐसे में केएल राहुल को ओपन करने का मौका मिला है जिस काम को वो ठीक से निभा भी रहे हैं.
इतना तो तय है कि अब भुवनेश्वर कुमार के घायल हो जाने के बाद चार मैचों से प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठे मोहम्मद शमी को खेलने का मौका मिलेगा.