दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट कोहली जाएंगे वेस्टइंडीज के दौरे पर, खेलेंगे T20, वनडे और टेस्ट

विराट कोहली वेस्टइंडीज के पूरे दौरे पर टीम के साथ रहेंगे. भारतीय टीम के विश्वकप में सेमीफाइनल में हारने के बाद विराट कोहली काफी निराश भी नजर आ रहे हैं. कोहली ने इस बात की पुष्टि खुद ही की है कि वे वेस्टइंडीज के पूरे पर टीम के साथ रहेंगे.

kohli

By

Published : Jul 18, 2019, 10:20 AM IST

हैदराबाद:विराट कोहली वेस्टइंडीज के पूरे दौरे पर जाने वाले हैं. पहले ऐसी खबरें थी कि विराट कोहली सीमित ओवरों से आराम ले सकते हैं. भारत को वेस्टइंडीज में 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब ये फाइनल हो गया है कि विराट कोहली वेस्टइंडीज के पूरे दौरे पर टीम के साथ रहेंगे. भारतीय टीम के विश्वकप में सेमीफाइनल में हारने के बाद विराट कोहली काफी निराश भी नजर आ रहे हैं. कोहली ने इस बात की पुष्टि खुद ही की है कि वे वेस्टइंडीज के पूरे पर टीम के साथ रहेंगे.

विराट कोहली
पिछले महीने इस तरह की खबरें आई थी कि विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज टूर पर आराम कर सकते है. आपको बता दें कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया टूर ने लगातार खेल रहे हैं. इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 वनडे और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम लिया था.

यह भी पढ़ें- हिमा दास ने 15 दिनों में जीते 4 गोल्ड मेडल, अनस ने भी 400 मीटर में दिखाया करिश्मा

इसके बाद विराट कोहली ने आईपीएल में भी रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिए पूरा टूर्नामेंट छोड़ा. हालांकि विश्वकप में भारत शुरूआत से ही फेवरेट बताया जा रहा था लेकिन सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा और विश्व कप से बाहर हो गए. 3 और 4 अगस्त ने भारत को वेस्टंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details