क्राइस्टचर्च : इस हमले के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर चिंता जताई है.विराट कोहली ने ट्वीट कर कहा- ये मामला चौंकाने वाला और दुखद है. क्राइस्टचर्च में इस कायरतापूर्ण हमले से प्रभावित लोगों के लिए मुझे दुख है, बांग्लादेश टीम सुरक्षित रहें.
कीवीलैंड में हमले से दुखी हैं कोहली, बांग्लादेशी टीम के लिए किया खास ट्वीट - विराट कोहली
न्यूजीलैंड में दो मस्जिदों में शुक्रवार को हुई गोलीबारी के बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच को रद्द कर दिया गया. न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के बीच हुई बातचीत के बाद ये निर्णय लिया गया.
kohli
वहीं, एनजेडसी ने ट्वीट किया, "क्राइस्टचर्च में हुई इस चौंकाने वाली घटना से प्रभावित लोगों के परिजनों और दोस्तों के प्रति हम संवेदना व्यक्त करते हैं. एनजेडसी और बीसीबी के बीच हुई बातचीत के बाद हेग्ले ओवल टेस्ट को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. दोनों टीम और उसके सपोर्ट स्टाफ सुरक्षित हैं."
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सीईओ डेविड रिचर्डसन ने भी एक बयान जारी किया. रिचर्डसन ने कहा, "क्राइस्टचर्च में हुई घटना से प्रभावित लोगों के परिजनों और दोस्तों के प्रति हम संवेदना व्यक्त करते हैं. दोनों टीम एवं उसके सपोर्ट स्टाफ सुरक्षित हैं और आईसीसी मैच को रद्द करने के निर्णय का समर्थन करता है."
हमले के समय बांग्लादेश के खिलाड़ी मस्जिद के पास मौजूद थे लेकिन वह घटनास्थल से सुरक्षित निकले में कामयाब रहे.