हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. दिल्ली में 5 नवंबर 1988 को जन्मे कोहली क्रिकेट की दुनिया में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. यही वजह है कि टेस्ट, वनडे और टी20, तीनों ही फॉर्मेट में उनका सिक्का बोलता है.
हर फॉर्मेट में उन्होंने रिकॉर्ड कायम किए हैं. खेले गए 86 टेस्ट मैचों में कोहली ने 53.62 की औसत से 7240 रन बनाए हैं, 248 वनडे मैचों में उन्होंने 59.33 की औसत से 11867 रन और 82 टी20 में 50.80 की औसत से 2794 रन बनाए हैं.
ये हैं कोहली के 10 विराट रिकॉर्ड्स -
1) कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8000 (175 पारी), 9000 (194 पारी), 10000 (205 पारी) और 11000 रन (222 पारी) बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.
2) विराट कोहली ने वनडे सीरीज में 7 बार 300 से ज्यादा रन बनाए हैं, ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
3) लक्ष्य हासिल करते हुए कोहली के बल्ले से वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड 26 सेंचुरी निकली हैं.