दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट ने अनुष्का के साथ शेयर की क्यूट तस्वीर, लिखा मजेदार कैप्शन! - विराट कोहली

विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ क्यूट फोटो शेयर की हैं.

विराट कोहली
विराट कोहली

By

Published : Apr 2, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 8:29 PM IST

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों अपने घर में कोरोनावायरस के चलते अपनी एक्ट्रेस वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ बंद हैं. ऐसे में कोहली ने अनुष्का के साथ बेहतरीन तस्वीरें शेयर की हैं जिसपर उन्होंने शानदार कैप्शन भी लिखा है. वहीं, अनुष्का ने भी अपने पालतू कुत्ते के साथ एक क्यूट फोटो शेयर की है.

विराट ने अपने कैप्शन में लिखा- हनारी मुस्कान नकली हो सकती है लेकिन हम नकली नहीं हैं. घर में रहें. फिट रहें. सुरक्षित रहें. उन्होंने दो फोटो शेयर की हैं जिसमें दोनों अजीब-अजीब शक्ल बना रहे हैं. दोनों बेहद फनी और क्यूट लग रहे हैं.

तो वहीं, एक दिन पहले अनुष्का ने भी एक फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने आइसोलेशन के बारे में लिखा. उन्होंने विराट और अपने पालतू कुत्ते के साथ क्यूट फोटो शेयर की.

गौरतलब है कि हाल ही में विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक संयुक्त बयान में प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री को राहत कोष से COVID-19 महामारी से निपटने के लिए अपना समर्थन देने का वादा किया. विराट कोहली ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वो कितने रुपये दान में देंगे.

कोहली, जो लगातार वीडियो संदेशों के माध्यम से लोगों से सोशल डिस्टेंस का अभ्यास करने का आग्रह कर रहे हैं. उन्होने ट्विटर के माध्यम से प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री को राहत कोष में दान देने की घोषणा की.

यह भी पढ़ें- हफीज ने बताए दुनिया के पांच बेस्ट बल्लेबाजों के नाम, दो भारतीय भी रहे शामिल

विराट ने ट्विटर पर लिखा, ''अनुष्का और मैं पीएम-केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) को अपना सपोर्ट दे रहे हैं. लोगों की परेशानी देखकर हमारा दिल टूट गया है हमें उम्मीद है कि हमारा योगदान, किसी भी तरह से, हमारे नागरिकों के दर्द को कम करने में मदद मिले.''

Last Updated : Apr 2, 2020, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details