दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बायो सिक्योर बबल का कोहली ने किया सम्मान, कहा- हम यहां क्रिकेट खेलने आए हैं, घूमने नहीं - ipl 2020

विराट कोहली का मानना है कि कोविड-19 के कारण बनाए गए बायो सिक्योर बबल बहुत जरूरी थे और उन्होंने कहा है कि वे यूएई क्रिकेट खेलने गए हैं, घूमने-फिरने नहीं.

virat kohli
virat kohli

By

Published : Sep 1, 2020, 12:50 PM IST

दुबई :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि जितना उन्होंने सोचा था कि वे क्रिकेट को मिस करेंगे उतना उन्होंने नहीं किया. आईपीएल का 13वां सीजन खेलने के लिए यूएई पहुंचे विराट ने आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ छह महीने पहले खेला था. ये टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में खेला गया था. उसके बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज खेलनी थी जिसका पहला मैच बारिश के कारण रद हो गया और उसके बाद पूरी दुनिया में सभी खेल ठप हो गए और कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन लग गया था.

विराट कोहली

क्रिकेट की हर सीरीज एक के बाद एक या तो रद हो रही थी या स्थगित हो रही थी. उसके बाद इंग्लैंड में इंग्लैंड और विंडीज के बीच जुलाई में टेस्ट सीरीज से क्रिकेट वापसी हुई. कोहली ने कहा कि ये शुरुआत में कठिन जरूर था लेकिन फिर उन्होंने कंफर्टेबल हो गए और मान लिया कि क्रिकेट के आगे भी एक जिंदगी है.

विराट कोहली का आईपीएल करियर

विराट ने कहा, "चीजें ठीक थीं. मैंने गेम को इतना मिस नहीं किया जितना मैंने सोचा था. शायद इसलिए क्योंकि 9-10 सालों से मैं लगातार खेल ही रहा था, ये एक लंबा ब्रेक था. पहले कुछ महीनों में हमको नहीं लगा था कि हम आईपीएल खेलेंगे. लेकिन फिर चीजें एक साथ आने लगीं और फिर हमने देखा कि टूर्नामेंट्स होने लगे, उससे हमें आत्मविश्वास मिला. कल जब प्रैक्टिस सेशन हुआ तब महसूस हुआ कि सच में बहुत समय बाद हम मैदान पर आए हैं. जब मैं प्रैक्टिस सेशन के लिए जा रहा था तब मैं नर्वस था."

विराट कोहली

भारत में बढ़ते कोविड-19 मामलों के कारण ही आईपीएल यूएई में हो रहा है. इसके लिए बायो सिक्योर बबल बनाए गए हैं. कोहली इसकी जरूरत को समझते हुए बोले,"हम यहां खेलने के लिए आए हैं. हम यहां मौज-मस्ती करने, घूमने नहीं आए. और न इसिलए कि हमको दुबई में हैंगआउट करना है. ये ऐसा वक्त नहीं है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details