दुबई :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि जितना उन्होंने सोचा था कि वे क्रिकेट को मिस करेंगे उतना उन्होंने नहीं किया. आईपीएल का 13वां सीजन खेलने के लिए यूएई पहुंचे विराट ने आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ छह महीने पहले खेला था. ये टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में खेला गया था. उसके बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज खेलनी थी जिसका पहला मैच बारिश के कारण रद हो गया और उसके बाद पूरी दुनिया में सभी खेल ठप हो गए और कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन लग गया था.
क्रिकेट की हर सीरीज एक के बाद एक या तो रद हो रही थी या स्थगित हो रही थी. उसके बाद इंग्लैंड में इंग्लैंड और विंडीज के बीच जुलाई में टेस्ट सीरीज से क्रिकेट वापसी हुई. कोहली ने कहा कि ये शुरुआत में कठिन जरूर था लेकिन फिर उन्होंने कंफर्टेबल हो गए और मान लिया कि क्रिकेट के आगे भी एक जिंदगी है.