नई दिल्ली :भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने फिटनेस को नए आयाम दिए हैं. वो सिर्फ प्रशंसकों के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी टीम के लिए भी पैमाना तय कर रहे हैं. कोहली ने हालांकि सोमवार को कहा है कि उनके लिए कंडीशनिंग सत्र में हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को पीछे करना लगभग नामुमकिन सा होता है.
कोहली ने ट्विटर पर ऋषभ पंत और जडेजा के साथ रनिंग करने का एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, "मुझे ग्रुप कंडीशनिंग करना पसंद है. और जब जडडू (जडेजा) ग्रुप में हो तो, उसे पीछे करना लगभग नामुमकिन है."