दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सचिन, रोहित सहित क्रिकेट जगत ने बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतने पर भारतीय टीम की तारीफ की - सचिन तेंदुलकर

विराट कोहली, रोहित शर्मा, वीवीएस लक्ष्मण समेत भारतीय क्रिकेट जगत ने मेलबर्न टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करने वाली भारतीय टीम की तारीफ की.

indian cricket team<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Fantastic win for the Team India at the MCG. Character and composure shown throughout the game was excellent to watch <a href="https://twitter.com/BCCI?ref_src=twsrc%5Etfw">@bcci</a></p>&mdash; Rohit Sharma (@ImRo45) <a href="https://twitter.com/ImRo45/status/1343778615008194562?ref_src=twsrc%5Etfw">December 29, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
vindian cricket team

By

Published : Dec 29, 2020, 4:56 PM IST

नई दिल्ली :सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली समेत भारतीय क्रिकेट जगत ने एडीलेड में मिली शर्मनाक हार के बाद मेलबर्न टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करने वाली भारतीय टीम की तारीफ की.

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने दूसरा टेस्ट आठ विकेट से जीतकर श्रृंखला में 1-1 से बराबरी की. रहाणे ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए पहली पारी में 112 रन बनाए.

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "विराट, रोहित, इशांत और शमी के बिना टेस्ट जीतना बड़ी उपलब्धि है. टीम इंडिया ने पहले टेस्ट की हार को भुलाकर जो जज्बा दिखाया, वह काबिले तारीफ है. शानदार जीत. शानदार प्रदर्शन टीम इंडिया."

पहले टेस्ट में कप्तानी के बाद पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौटे कोहली ने कहा, "क्या शानदार जीत है. पूरी टीम का शानदार प्रयास. मैं टीम के लिए और खास तौर पर अजिंक्य रहाणे के लिये बहुत खुश हूं जिसने उम्दा कप्तानी की. यहां से अब आगे और ऊपर जाना है."

ऑस्ट्रेलिया में रिहैबिलिटेशन पूरा कर रहे बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ट्वीट किया, "एमसीजी पर टीम इंडिया की बेहतरीन जीत. पूरे मैच में खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा."

भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने हालांकि टीम को संयम बनाए रखने की ताकीद की. उन्होंने कहा, "36 रन पर आउट हो जाना भयानक अस्थिरता का परिचायक था लेकिन आठ विकेट से जीत शानदार है. उम्मीद है कि भारतीय टीम दोनों को भुला देगी. एक बुरे सपने जैसा था और दूसरा बुलंदी के आसमान पर पहुंचने जैसा. अभी दो टेस्ट और बाकी है. काम पूरा नहीं हुआ तो अपने कप्तान अजिंक्य रहाणे की तरह शांतचित्त रहो टीम इंडिया और सोचो कि ऑस्ट्रेलिया को आगे कैसे हराना है."

टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करके अच्छा प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने लिखा, "प्रतिकूल परिस्थितियों में मिली विजय. भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन. सहयोग के लिए सभी प्रशंसकों का धन्यवाद."

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने गिल और मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए कहा, "इस जीत से काफी सकारात्मक चीजें निकली. रहाणे की कुशल कप्तानी , गेंदबाजों का अनुशासित प्रदर्शन लेकिन सबसे बड़ी बात दो नए खिलाड़ियों का योगदान. दोनों आत्मविश्वास से भरपूर और बड़े मैच का दबाव नहीं दिखा. भारतीय क्रिकेट की ताकत उसकी मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है."

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इस प्रदर्शन की तरीफ की. वहीं इरफान पठान ने कहा कि वापसी आसान नहीं होती लेकिन भारतीय टीम ने शानदार वापसी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details