हेमिल्टन : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने अपने सोशल मीडिया के कई अकाउंट्स से अपना प्रोफाइल फोटो और नाम हटा लिया है. फ्रेंचाइजी के इस फैसले से कप्तान विराट कोहली भी हैरान हैं. कोहली को टीम के सोशल अकाउंट से लोगो को फोटो हटाए जाने की कोई जानकारी नहीं थी. जब उन्होंने गुरुवार को ये देखा तो हैरान रह गए और इसको लेकर टीम प्रबंधन से सवाल भी कर दिया.
कोहली ने ट्विटर पर टीम को टैग करते हुए लिखा,"पोस्ट गायब हो गया और कप्तान को इसकी कोई भी जानकारी नहीं दी गई. कृपया बताएं अगर आपको किसी मदद की जरूरत है."
आईपीएल फ्रेंचाइजी बेंगलोर ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया के कई अकाउंट्स से अपना प्रोफाइल फोटो और नाम हटा लिया था. इससे न सिर्फ उनके प्रशंसक बल्कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी हैरान थे.