गयाना : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को 'हैप्पी रिटायरमेंट' विश किया है. आपको बता दें कि सोमवार को स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. विराट कोहली ने उनके लिए एक खास ट्वीट किया है.
विराट कोहली ने लिखा- इस खेल के एक सच्चे चैंपियन. पेस मशीन को हैप्पी रिटायरमेंट. डेल स्टेन.
स्टेन के संन्यास की घोषणा पर विराट ने दी ऐसी प्रतिक्रिया, पढ़ें Tweet - डेल स्टेन
विराट कोहली ने डेल स्टेन के संन्यास की घोषणा पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस साल डेल स्टेन विराट कोहली की नेतृत्व वाली आईपीएल टीम की ओर से खेले थे.
यह भी पढ़ें- 'किंग' कोहली ने शेयर की सर रिचर्ड्स संग तस्वीर, कैप्शन में लिखी बड़ी बात!
स्टेन ने दिसंबर 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में टेस्ट मैच में पदार्पण किया था. वह दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज हैं. डेल स्टेन ने 93 टेस्ट मैच खेले हैं. टेस्ट करियर को दौरान डेल स्टेन ने 22.95 के औसत से 439 विकेट झटके हैं इस दौरान उनकी इकॉनमी 3.24 रही.
बीसीसीआई ने भी उनको बधाई देते हुए ट्वीट लिखा- 93 टेस्ट और 439 विकेट के बाद प्रोटीज के स्पीडस्टर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. हमें आपके साथ सफेद रंग में मुकाबले खेल कर बहुत अच्छा लगा.