दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रिकॉर्ड जीत के बाद कप्तान कोहली ने पूरी टीम को सराहा

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली रिकॉर्ड जीत के बाद टीम की तारीफ की है. भारत ने टेस्ट सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 318 रनों से मात दी है.

team inddia

By

Published : Aug 26, 2019, 10:47 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 7:21 AM IST

एंटीगा :भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज पर मिली 318 रनों की विशाल जीत के बाद पूरी टीम की जमकर सराहना की. भारत ने मैन आफ द मैच और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (102) के शतक के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 7 रन पर 5 विकेट की शानदार गेंदबाजी के दम पर सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को मेजबान वेस्टइंडीज को 318 रनों से करारी मात देकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली और अपने पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप मैच में 60 अंक हासिल कर लिए हैं.

कोहली ने इस जीत के बाद कहा, "अजिंक्य रहाणे और लोकेश राहुल दोनों ने दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की. हनुमार विहारी ने भी अच्छा साथ दिया. हमें मैच में 3-4 बार वापसी करनी पड़ी. खिलाड़ियों का भार मैनेज करना हमारे लिए बहुत अहम है, इसीलिए बुमराह विश्व कप के बाद सफेद गेंद क्रिकेट नहीं खेले. हम चाहते थे कि वे इस टेस्ट सीरीज में तरोताजा होकर मैदान पर आएं, वे हमारे लिए टेस्ट चैंपियनशिप के लिए खास खिलाड़ी हैं."

विराट कोहली

भारत के 419 रनों के लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज ने लंच तक 15 रन के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. लंच के बाद मेजबान टीम 85 रन और जोड़कर 100 रन पर ढेर हो गई और उसे 318 से करारी हार का सामना करना पड़ा.

भारत की टेस्ट क्रिकेट में ये चौथी सबसे बड़ी जीत है. वहीं, घर के बाहर उसकी ये सबसे बड़ी जीत है.

यह भी पढ़े- कोहली बने विदेशी सरजमीं के सबसे सफल भारतीय कप्तान, गांगुली को पीछे छोड़ा

कप्तान ने कहा, " बुमराह, ईशांत और शमी बढ़िया गेंदबाजी ग्रुप के तौर पर सामने आए हैं. हम अपने बॉलिंग संयोजन से खुश हैं. ये संयोजन इसी आधार पर है कि कौन से खिलाड़ी एक से ज्यादा स्किल्स दिखा सकते हैं. ये सब टीम चयन पर हमेशा ही विचार में रखे जाते रहेंगे. ये एक जिम्मेदारी है जिसे मैं पूरी कर रहा हूं और ये खुशकिस्मती है कि में टीम में एक से ज्यादा जिम्मेदारी में योगदान दे पा रहा हूं."

उन्होंने कहा, "टीम के बिना कुछ भी संभव नहीं है. मैं फैसले लेता हूं लेकिन उन्हें लागू करना होता है. हम पर दबाव रहेगा और हमें और मजबूत होने की जरूरत है. हम एक दूसरे की सफलता का आनंद ले रहे हैं और यही अहम है. हमें इस मैच में हुई कमियों को दूर कर और मजबूत होने की जरूरत है."

Last Updated : Sep 28, 2019, 7:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details