दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोहली-जडेजा ने पकड़े शानदार कैच, देखें VIDEO - कप्तान विराट कोहली

विराट कोहली ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. ऐसे में उन्होंने और रवींद्र जडेजा ने शानदार कैच पकड़े. जो दर्शकों को काफी पसंद भी आए. लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांधे.

VIRAT KOHLI

By

Published : Sep 19, 2019, 9:13 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 4:07 AM IST

मोहाली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने बुधवार को आई.एस. बिंद्रा पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 में दो शानदार कैच पकड़े.

12वें ओवर में कोहली ने मिड ऑफ से दौड़ लगाते हुए दक्षिण अफ्रीकी कप्तान क्विंटन डी कॉक का शानदार कैच पकड़ा.इस पर एक दर्शक ने ट्वीट किया, "जब लोग कहते हैं कि किंग कोहली को बढ़ा-चढ़ा कर बताया गया है और उनका ईगो काफी बड़ा है, लेकिन कोहली कहते हैं कि नहीं अब कुछ विशेष करते हैं. कोहली ने बेहतरीन कैच पकड़ा."
रवींद्र जडेजा का कैच
इसके अगले ही ओवर में जडेजा ने भी एक शानदार कैच पकड़ा. रासी वान डर डुसैन को उन्होंने अपनी गेंद पर कैच पकड़ चलता किया. जडेजा की गेंद को रासी ने सामने खेला और जडेजा ने अपना दाहिना हाथ पूरी तरह से फैलते हुए गेंद को अपनी हथेलियों में बांध लिया.

यह भी पढ़ें- विराट कोहली की ताजा हुईं पुरानी यादें, कहा- मोहाली में खेली थी करियर की बेस्ट टी-20 पारी

इस पर एक दर्शक ने ट्वीट किया, "रासी वान डर डुसैन को आउट करने के लिए जडेजा ने शानदार कैच पकड़ा और दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 90/3 कर दिया."

Last Updated : Oct 1, 2019, 4:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details