नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि अगर वह इस समय खेल रहे होते तो वो और विराट कोहली दोस्त भी होते और दुश्मन भी.
अख्तर ने एक क्रिकेट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, "हम दोनों पंजाबी हैं और बड़े दिलवाले भी हैं. हम मैदान के बाहर अच्छे दोस्त होते और मैदान के अंदर दुश्मन."
शोएब ने बताया विराट को आउट करने का तरीका
उन्होंने कहा, "विराट के साथ है कि अगर आप उनसे लड़ाई करते हो तो वो और ज्यादा फोकस हो जाते हैं. इसलिए उन्हें आउट करने के लिए मैं उनका फोकस तोड़ता. मैं उनके सिर पर चढ़ता. अपने बेहतरीन तेजी से मैं उन्हें गेंद को कट करने और पुल करने को मजबूर करता क्योंकि उनके पास यह दोनों शॉट्स नहीं हैं."
उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि उन्हें ड्राइव करना पसंद है. तो मैं अपनी तेज गेंदबाजी से उन्हें ड्राइव करवाता और बीच-बीच में उनसे बात करता रहता. इसी तरह का कुछ जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड में किया था."
इंजमान उल हक को एक बार भी आउट नहीं कर पाए अख्तर
अख्तर से जब पूछा गया कि वो किस बल्लेबाज को आउट नहीं कर पाते तो उन्होंने अपने पूर्व कप्तान इंजमान उल हक का नाम लिया.
अख्तर ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो इंजमाम उल हक. मेरा एक्शन काफी अलग है, लेकिन मैं 10 साल में एक भी बार उन्हें नेट्स में आउट नहीं कर पाया. मुझे लगता है कि वह दूसरों की अपेक्षा एक सेकेंड पहले मेरी गेंद को पढ़ लेते थे."
राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ की
इसके साथ ही शोएब अख्तर ने मार्टिन क्रो और राहुल द्रविड़ जैसे बल्लेबाजों की भी खुब तारीफ की. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मार्टिन क्रो ने मुझे भी अच्छा खेला है. वह एक जादूगर थे और बहुत एलिगेंट थे. भारतीय बल्लेबाजों में राहुल द्रविड़ काफी शानदार बल्लेबाज थे. अगर वह खुद मुझे मौका नहीं देते तो मैं उनका डिफेंस नहीं तोड़ सकता था. मुझे यह भी लगता है कि जैक कैलिस बेस्ट ऑलराउंडर रहे हैं."
तेज गेंदबाजी की स्थिति के लिए आईसीसी को ठहराया जिम्मेदार
पूर्व पाकिस्तानी पेसर ने आधुनिक समय के टी 20 क्रिकेट के समय में तेज गेंदबाजी की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की है.
उन्होंने कहा, "खेल की लोकप्रियता में गिरावट आई है और इसके लिए आईसीसी को दोषी ठहराया जाना चाहिए. मैं तेज गेंदबाजों के लिए बाउंसर खोलने के लिए पिछले 10 वर्षों से आवाज उठा रहा हूं. जब तक सचिन (तेंदुलकर) बनाम शोएब जैसी प्रतिद्वंद्विता नहीं होगी, आपको लोकप्रियता नहीं मिलेगी."