बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने दिल्ली में स्थित विराट के रेस्त्रां नुएवा में वेलेंटाइन सेलिब्रेट किया था. वहां अनुष्का शर्मा ने लाल और काले रंग की फ्लोरल ड्रेस पहनी थी और विराट ने ब्लैक टी शर्ट और ब्लैक जींस पहनी थी.
उन्होंने सफेद रंग के जूते पहने थे और चश्मा भी लगाया हुआ था. विराट ने ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. उन्होंने इस तस्वीर पर एक कैप्शन भी लिखा था- कल रात अपनी वेलेंटाइन के साथ.
तो वहीं नुएवा के ऑफीशियल इंस्टाग्राम पेज ने भी दोनों की एक तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा- नुएवा में अपने पसंदीदा जोड़े की खातिरदारी करना अच्छा लगता है. हैप्पी वेलेंटाइन डे सभी को.मालूम हो कि दोनों ने अपना वेलेंटाइन दिल्ली में मनाया था जिसके बाद वो मुंबई लौट चुके हैं.
इस कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. एयरपोर्ट पर भी दोनों ने एक जैसे कपड़े पहने थे. दोनों ने ब्लैक पहना था और ब्लैक सनग्लास भी लगाए थे. एक साथ दोनों हाथों में हाथ डाल कर चल रहे थे और कैमरे में कैद हो गए थे.