मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोमवार को दोपहर में एक नन्ही सी बेटी को जन्म दिया है. ये इस कपल का पहला बच्चा है. आपको बता दें कि कोहली पैटरनिटी लीव ले कर ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारत लौट आए थे.
इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है. विराट के बड़े भाई विकास कोहली ने बेटी की तस्वीर शेयर की है.
उन्होंने लिखा- हम ये खुशखबरी देते हुए बेहद उत्साहित हैं कि आज दोपहर हमारे घर बेबी गर्ल ने जन्म लिया है. हम सब आपके प्यार, दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया कहते हैं. अनुष्का और बेबी दोनों ही स्वस्थ हैं और हम अपनी जिंदगी का ये चैप्टर शुरू कर ब्लेस्ड महसूस कर रहे हैं.