मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने देशवासियों से अपील की है कि वे अपने घर में हैं और सबको यही करना चाहिए. कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. कोरोनावायरस के चलते खेल जगत के सभी ईवेंट्स कैंसल हो गए हैं और दुनियाभर के सभी खिलाड़ी अपने-अपने घरों में बंद हो गए हैं.
अनुष्का शर्मा और विराट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साथ विराट कोहली भी हैं. वे लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि वे अपने-अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.
विरुष्का ने कहा,"हमको पता है कि हम सब एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और कोरोनावायरस को बढ़ने से रोकने के लिए सबको एक साथ कदम उठाना पड़ेगा. हम अपनी और सबकी सुरक्षा के लिए अपने घर में हैं और आपको भी वायरस को फैसले से रोकने के लिए ये करना चाहिए."
विराट कोहली के वनडे स्टैट्स
उन्होंने आगे कहा,"सेल्फ आइसोलेशन के जरिए सभी को सुरक्षित रखिए." गौरतलब है कि शुक्रवार तक भारत में कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों की गिनती 206 तक पहुंच गई थी और पांच लोगों की मौत भी हो गई है. इतना ही नहीं दुनियाभर में 2 लाख 40 हजार लोग इससे संक्रमित हैं और 10 हजार से ज्यादा लोग इस कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.