दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हार के बाद कप्तान कोहली बोले, हम ऐसा ही मैच चाहते थे

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को तीसरे टी-20 मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर होगई है.

Virat kohli

By

Published : Sep 23, 2019, 12:28 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 4:28 PM IST

बेंगलुरु : बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर होगई जिसपर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि यह मैच उनकी टीम के लिए एक अहम सबक की तरह रहा है. उन्होंने कहा कि अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप टी20 से पहले टीम पहले बल्लेबाजी करके खुद को आजमाना चाहती थी.

" हम हड़े स्कोर के लिए जाना चाहते थे, इसलिए हमने पहले बल्लेबाजी चुनी. हम पहले भी ऐसे मैच में फस चुके हैं जहां 30-40 रनों की कमी हमें भुगतनी पड़ी और टी-20 क्रिकेट में पहले बल्लेबाजी करने की वजह से मैच हाथ से चली गया इसलिए टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला सिर्फ अपने आप को कम्फर्ट जोन से बाहर निकालने के लिए किया गया था. हमारा लक्ष्य बड़ा स्कोर ही था क्योकिं हमारे पास बल्लेबाजी 9 नंमबर तक हैं पर हमे बाद में अहसास हुआ की पिच हमारा साथ नहीं दे रही है. "कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. उन्होंने कहा भी था कि वह वर्ल्ड कप से पहले टीम को परखना चाहते हैं.
Last Updated : Oct 1, 2019, 4:28 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details