शारजाह:इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में आज यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स से होगी. दोनों टीमों ने अपने पिछले मैचों में जीत हासिल की है. विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को एकतरफा मुकाबले में हराया. वहीं कोलकाता ने किंग्स इलेवन पंजाब के मुंह से जीत छीन ली थी.
शुरुआत में बैंगलोर का प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं रहा था, लेकिन धीरे-धीरे इस टीम ने लय हासिल की और वो अब बेहतरीन फॉर्म में है. कप्तान कोहली बीत तीन मैचों में अपनी फॉर्म का प्रदर्शन कर चुके हैं. चेन्नई के खिलाफ उन्होंने अकेले खड़े रहकर नाबाद 90 रन बनाए थे और टीम को मजबूत स्कोर दिया था जिसका बचाव करने में उनकी टीम सफल भी रहे थे.
कोहली के अलावा बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल शुरू से फॉर्म में ही हैं. उन्होंने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है. एरॉन फिंच के रूप में उनके पास अच्छा सलामी जोड़ीदार है. चेन्नई के खिलाफ फिंच विफल रहे थे, लेकिन फिंच ने भी अभी तक अच्छा किया है. अब्राहम डिविलियर्स के रूप में टीम के पास एक और स्टार बल्लेबाज है.
इन सभी के रहते टीम की बल्लेबाजी मजबूत दिखती है निचले क्रम में शिवम दुबे हैं जो बड़े शॉट्स लगा सकते हैं. पिछले मैच में बैंगलोर ने क्रिस मोरिस को मौका दिया था. मोरिस भी उन खिलाड़ियों में से जाने जाते हैं जो बड़े शॉट्स लगा सकते हैं.
वहीं, गेंदबाजी में भी कोहली को ज्यादा चिंता नहीं है. श्रीलंका के इसुरु उदाना ने नवदीप सैनी के साथ मिलकर तेज गेंदबाजी के भार को अच्छी तरह बांटा है. मौरिस ने चेन्नई के खिलाफ तीन विकेट लिए थे.
मोरिस ने चार ओवरों में सिर्फ 19 रन दिए थे और सैनी ने 18 रन दिए थे. स्पिन में युजवेंद्र चहल तो तुरुप का इक्का कोहली के लिए हैं ही. वॉशिंगटन सुंदर ने चेन्नई के खिलाफ दो अहम विकेट दिला अपना पक्ष मजबूत किया है.
शारजाह का मैदान छोटा है और ऐसे में स्पिनरों के साथ जाना थोड़ा जोखिम भरा हो सकता है. दुबे को मिलाकर कोहली पिछले मैच में छह गेंदबाजों के साथ उतरे थे. संभवत: इम मैच में कोहली एक अतिरिक्त बल्लेबाज को शामिल करें.