चेन्नई :भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन के बारे में अपने विचार व्यक्त किए हैं. वे इसे लेकर काफी निराश हैं. उन्होंने कहा है कि मौजूदा स्थिति को देख कर चीजें काफी मुश्किल नजर आ रही हैं.
गौरतलब है कि आईपीएल का आगाज 29 मार्च को होना था लेकिन कोरोनावायरस के चलतेआईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इतना ही नहीं फिर 24 मार्च की रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में अगले 21 दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी, ऐसे में अब 15 अप्रैल को भी आईपीएल शुरू होना भी मुश्किल है.
आपको बता दें कि कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर के करीब 185 देशों में अभी तक 5,00,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 21,000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.