दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वरूण चक्रवर्ती ने धोनी को आउट करने के बारे में कहा, ये सपने जैसा था

कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे चक्रवर्ती ने बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में महत्वपूर्ण चरण में धोनी को आउट किया था जिसके बाद उन्होंने धोनी के साथ फोटो खिंचवाई और उस दिन को सपने जैसा बताया.

Varun Chakravarthy on MS Dhoni's wicket, it was like a dream
Varun Chakravarthy on MS Dhoni's wicket, it was like a dream

By

Published : Oct 8, 2020, 5:23 PM IST

अबू धाबी: वरूण चक्रवर्ती के लिए महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ खेलना ही बहुत बड़ी बात थी और उनका विकेट लेना तो उनके लिए 'सपने जैसा' रहा क्योंकि तीन साल पहले वो चेपॉक के स्टैंड में उन्हें खेलते हुए देखते थे.

रहस्यमयी स्पिनर चक्रवर्ती ने विश्व कप विजेता कप्तान धोनी के साथ फोटो खिंचाने को इंडियन प्रीमियर लीग में अपने लिए यादगार दिन करार किया. कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे चक्रवर्ती ने बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में महत्वपूर्ण चरण में धोनी को आउट किया था.

वरूण चक्रवर्ती और धोनी

उन्होंने IPLt20 डॉट कॉम पर राहुल त्रिपाठी से बातचीत करते हुए कहा, "तीन साल पहले, मैं चेपॉक स्टैंड में आता था और दर्शकों के साथ बैठता था. मैं सिर्फ धोनी को बल्लेबाजी करते हुए देखने के लिए आता था. अब मैंने उनके खिलाफ गेंदबाजी की. ये मेरे लिए स्वप्निल क्षण था."

तमिलनाडु के 29 वर्षीय ने स्पिनर ने धोनी की लंबी पारी खेलने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. उन्होंने कहा, "आज का विकेट बहुत सपाट था. मुझे लगा ये 180 रन का विकेट था. माही भाई अच्छा कर रहे थे. मुझे लगा कि अगर मैं सही लेंथ पर गेंद डालूं तो मुझे उनका विकेट लेने का मौका मिल सकता है."

उन्होंने कहा, "और मैं ऐसा कर पाया. मैच के बाद मैंने धोनी सर के साथ फोटो ली."

ABOUT THE AUTHOR

...view details