दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने बुधवार रात बड़ा फैसला लेते हुए युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (यूएसए) और ओमान को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का दर्जा दे दिया है. आइसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के मुकाबलों के बाद आइसीसी ने इसका ऐलान करते हुए पहली बार इन टीमों को ये दर्जा दिया. आइसीसी ने इस बात का आधिकारिक ऐलान बुधवार को किया.
वर्ल्ड कप लीग 2 में बुधवार को ओमान ने हॉन्ग कॉन्ग को हराकर अपने सभी तीन और अमेरिका ने तीन में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है. ओमान ने नामिबिया, अमेरिका और पिछली बार एशिया कप खेलने वाली हॉन्गकॉन्ग को हराया है. यूएसए ने अपना इकलौता मैच ओमान के खिलाफ हारा. इस तरह इस लीग की टॉप की चार टीमों को आइसीसी ओडीआइ स्टेटस मिला है.