दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्वकप : हैरान कर सकता है बांग्लादेश का ये नया तेज गेंदबाज, अभी तक नहीं खेला कोई वनडे - मुसद्दक हुसैन

बांग्लादेश ने क्रिकेट विश्वकप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. बांग्लादेश ने एक ऐसे तेज गेंदबाज को विश्वकप के लिए चुना है जिसने अभी तक वनडे फॉर्मेट में कोई भी मैच नहीं खेला है. युवा तेज गेंदबाज अबु जायेद को बांग्लादेश ने टीम में जगह दी है.

Abu Jayed

By

Published : Apr 17, 2019, 2:18 PM IST

Updated : Apr 17, 2019, 2:33 PM IST

हैदराबाद : 25 साल के अबु जायेद ने बांग्लादेश के लिए पिछले साल टेस्ट टीम में डेब्यू किया था. वहीं टी20 में जायेद ने टीम के लिए 3 मैच खेले हैं लेकिन वनडे फॉर्मेट में जायेद ने अभी तक डेब्यू नहीं किया है.

मुसद्दक हुसैन

मुसद्दक हुसैन की टीम में वापसी

इसके अलावा पिछले साल एशिया कप में अपना अंतिम मैच खेलने वाले मध्यक्रम बल्लेबाज मुसद्दक हुसैन की भी टीम में वापसी हुई है. जायेद के विश्वकप टीम में शामिल किए जाने के बाद तास्किन अहमद के लिए टीम के दरावजे बंद हो चुके हैं. अहमद ने अपना आखिरी वनडे मैच अक्टूबर में 2017 में खेला था. जिसके बाद वो चोटिल हो गए हैं.

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल ने कहा, 'मोसाद्देक हुसैन को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के कारण टीम में शामिल किया गया है. महमूदुल्लाह की चोट चिंता का विषय है और वो गेंदबाजी नहीं कर सकेगा, जिस वजह से हमें एक ऐसा खिलाड़ी चाहिए था जोकि नीचे आकर कुछ ओवर फेंक सके. ढाका प्रीमियर लीग में मोसाद्देक हुसैन ने 12 वनडे मैचों में 428 रन बनाए और 7 विकेट लिए थे.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का ट्वीट

टीम :मशरेफ मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, सौम्य सरकार, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, शाकिब अल हसन (उपकप्तान), मोहम्मद मिथुन, शब्बीर रहमान, मुसद्दक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, अबु जायेद.

Last Updated : Apr 17, 2019, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details