दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'अंपायर्स कॉल' से भ्रम की स्थिति, अगर गेंद स्टंप्स से टकरा रही है तो उसे आउट दिया जाना चाहिए: कोहली - भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज

भारत के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को फैसला समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) में 'अंपायर्स कॉल (मैदानी अंपायर के फैसले को बरकरार रखना)' की आलोचना करते हुए कहा कि इससे बहुत भ्रम की स्थिति बन रही है और पगबाधा से आउट होने का फैसला पूरी तरह से गेंद के स्टंप्स से टकराने पर आधारित होना चाहिए, भले वो मामूली रूप से टकराए.

India skipper Virat Kohli
India skipper Virat Kohli

By

Published : Mar 22, 2021, 6:40 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 7:47 PM IST

पुणे: क्रिकेट में मौजूदा नियमों के मुताबिक बल्लेबाज के पगबाधा को लेकर दिए गए अंपायर के फैसले पर गेंदबाजी टीम की डीआरएस के दौरान गेंद का कम से कम 50 प्रतिशत हिस्सा तीनों स्टंप्स में से किसी एक से टकराना चाहिए, ऐसा नहीं होने पर अंपायर्स कॉल मान्य होता है.

भारतीय कप्तान विराट कोहली, देखिए वीडियो

कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के शुरूआती मुकाबले की पूर्व संख्या पर यहां कहा, ''मैं डीआरएस के बिना लंबे समय तक खेला हूं. उस समय अंपायर ने अगर कोई फैसला दिया है तो बल्लेबाज चाहे या ना चाहे वो मान्य होता था.''

ये भी पढ़ें- इंग्लिश काउंटी लंकाशायर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे बल्लेबाज श्रेयस अय्यर

उन्होंने कहा, ''मेरे मुताबिक अंपायर्स कॉल से अभी भ्रम की स्थिति हो रही है. जब आप किसी बल्लेबाज को बोल्ड करते है तो आप यह नहीं सोचते है कि गेंद का 50 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा स्टंप्स से टकराए.''

उन्होंने कहा, ''इसलिए क्रिकेट की बुनियादी समझ से मुझे नहीं लगता कि इस पर कोई बहस होनी चाहिए. अगर गेंद स्टंप्स से टकरा रही है तो ये आउट होना चाहिए, आप इसे पसंद करे या नहीं, ऐसे में आप समीक्षा गंवा देते है.''

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दौरान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ मैदान अंपायर के 'सॉफ्ट सिगनल' में आउट दिये जाने से की कोहली ने आलोचना करते हुए कहा कि खेल को सरल रखा जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, ''खेल को सरल होना चाहिये और यह देखा जाना चाहिए कि गेंद स्टंप्स से टकरा रही है या नहीं, यह मायने नहीं रखता कि कितना टकरा रही है, क्योंकि इससे बहुत भम्र हो रहा है.''

अंपायर से बात करते हुए कोहली और हार्दिक

ये भी पढ़ें-पहले वनडे में ये दो खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग, कोहली ने किया खुलासा

उन्होंने कहा, ''आपको ये सवाल करना होगा कि खेल की भावना क्या है और उसके दिशा-निर्देश क्या हैं, क्योंकि अगर, भारतीय क्रिकेट टीम के साथ विदेशों में ऐसा हुआ है, तो आप खेल भावना को लेकर पूरी तरह से अलग बातचीत करते.''

कोहली ने कहा कि बड़े टूर्नामेंटों में इस तरह के अंपायरों के विवादास्पद फैसले से परिणाम प्रभावित होते हैं. उन्होंने कहा, ''भविष्य में बड़े टूर्नामेंट के साथ बहुत कुछ दांव पर है, और आप खेल में विवादित चीज नहीं चाहते है क्योंकि नाजुक मोड़ पर आपके पास कोई स्पष्टता नहीं होती है.''

Last Updated : Mar 22, 2021, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details