दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अगले टेस्ट से पहले उमेश का होगा फिटनेस टेस्ट, खेलने पर अब भी संदेह बरकरार - umesh yadav news

बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि उमेश का फिटनेस टेस्ट दो दिन के भीतर होगा. उमेश मांसपेशी की चोट के कारण पिछले साल मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे.

Umesh Yadav
Umesh Yadav

By

Published : Feb 20, 2021, 6:14 AM IST

अहमदाबाद :सीनियर तेज गेंदबाज उमेश यादव का फिटनेस टेस्ट दो दिन के भीतर होगा जिससे पता चलेगा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ दिन रात के तीसरे क्रिकेट टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या नहीं.

ये टेस्ट 24 फरवरी से खेला जाएगा. समझा जाता है कि भारतीय टीम प्रबंधन की पसंद के मुताबिक, एक बार फिर स्पिनरों की मददगार पिच तैयार जाएगी ताकि रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल अपना शानदार प्रदर्शन दोहरा सकें.

दूसरे टेस्ट में 20 में से 15 विकेट अक्षर और अश्विन ने लिए. दूधिया रोशनी में होने वाले मैच के कारण कुलदीप यादव की जगह तीसरे तेज गेंदबाज को उतारा जा सकता है. ऐसे में उमेश और मोहम्मद सिराज में से एक को मौका मिलेगा.

यह भी पढ़ें- वुड के लिए आईपीएल से बढ़कर हैं परिवार और देश

बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि उमेश का फिटनेस टेस्ट दो दिन के भीतर होगा. उमेश मांसपेशी की चोट के कारण पिछले साल मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details