दुबई :आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज उमेश यादव का मानना है कि किसी भी टीम को टूर्नामेंट जितने के लिए अनुकूल परिस्थिति के अलावा बेहतर प्रदर्शन भी करना जरूरी है.
आरसीबी का घरेलू स्टेडियम बेंगलुरू का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम है, जहां वो अबतक आईपीएल में खेलता आया है. ये स्टेडियम छोटा है जिसकी आउटफील्ड तेज है और पिच से गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाजों को फायदा पहुंचता है.
आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है और यहां के स्टेडियम बड़े होते हैं. उमेश ने कहा, "ये क्रिकेट का खेल है इसमें किसी को नहीं पता कि टूर्नामेंट में क्या चीज किस टीम के लिए फायदेमंद होगी. इससे बेहतर है कि आप अनुकूल परिस्थित पर निर्भर नहीं रहकर कड़ी मेहनत करें. अगर बड़े मैदान हमारे लिए अनुकूल हैं तो ये अच्छा है, लेकिन टूर्नामेंट जितने के लिए आपका बेहतर प्रदर्शन भी करना होता है."