दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रणजी ट्रॉफी में चयन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो कोच गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रणजी ट्रॉफी में चयन के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो कोचों को गिरफ्तार किया है.

By

Published : Jul 26, 2019, 9:43 AM IST

Ranji Trophy

नई दिल्ली:रणजी ट्रॉफी और अन्य टूर्नामेंटों में चयन के नाम पर युवा क्रिकेटरों को धोखाधड़ी के मामले में दो कोचों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि क्राइम ब्रांच ने पीतमपुरा में फ्रेंड्स एकेडमी में आरोपी कोच रवि दलाल और उसके साथी हरीश जमाल, जो कि एक स्कूल में पार्ट टाइम कोच है, इन्हें गिरफ्तार किया है.

अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई में इंटीग्रिटी मैनेजर अंशुमान उपाध्याय ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच से शिकायत की थी कि कुछ लोग युवा खिलाड़ियों को रणजी टीम में जगह दिलाने के नाम पर उनके साथ ठगी कर रहे हैं.

दिल्ली पुलिस

जांच के दौरान पाया कि दो युवा खिलाड़ी कनिष्क गौर और शिवम के साथ धोखाधड़ी की गई है.

रवि दलाल ने कनिष्क गौर से 11 लाख रुपये लेकर उसे गेस्ट प्लेयर के तौर पर खिलाने का वादा किया और फर्जी जन्म प्रमाणपत्र पर दूसरे राज्य से अंडर 19 में स्थानीय खिलाड़ी के रूप में केवल दो मैच खेलने का मौका दिया.

इसके अलावा ये भी पाया गया कि शिवम से भी चार लाख रुपये वसूले गए हैं. दलाल ने ये पैसा गौर से लेकर जमाल को दे दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details