अबू धाबी: RCB के लिए इस सीजन काफी फैसले सही साबित हुए हैं. जिसमें कप्तान कोहली द्वारा लगातार मोहम्मद सिराज को बैक करना और उनकी विकेट लेने की क्षमता पर भरोसा जताए रखना बीती रात कोलकाता के खिलाफ RCB के पक्ष में गया.
सिराज ने विराट कोहली और RCB टीम प्रबंधन को नई गेंद से 3 विकेट लेकर और 2 मेडन ओवर डाल कर राहत की सांस दी.
नई गेंद को क्रिस मॉरिस के साथ साझा करते हुए, मोहम्मद सिराज ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दोनों तरह से स्विंग करने की क्षमता को दर्शाया. जिसके बाद उन्होंने शीर्ष क्रम को तगड़े झटके दिए. उन्होंने 2 मेडन ओवर डाले और 3 विकेट हासिल किए. सिराज आईपीएल के इतिहास में एक ही मैच में 2 मेडन ओवरों डालने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
सिराज की इस सफतला के बाद उनके कारनामों को टविटर पर अलग जगह मिली और फैंस ने उनकी तारीफ में मजेदार टवीट्स किए.
बता दे कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स पर बेहद आसान जीत हासिल की. बैंगलोर ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर कोलकाता को 20 ओवरों में आठ विकेट पर 84 रनों से आगे नहीं जाने दिया. ये आसान सा लक्ष्य बैंगलोर जैसी इन-फॉर्म टीम के लिए मुश्किल नहीं था. बैंगलोर ने 13.3 ओवरों में इस आसान से लक्ष्य को हासिल कर लिया.
बैंगलोर के गेंदबाजों ने इस मैच में जो गेंदबाजी दिखाई उसे सीजन की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी भी कहा जा सकता है, हालांकि कोलकाता के बल्लेबाजों का गलत शॉट सिलेक्शन भी इसकी वजह रहा जिसके कारण इस सीजन का सबसे कम स्कोर का रिकार्ड कोलकाता के हिस्से आया.