WC2019: भारत के खिलाफ इन 5 पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पर होंगी सबकी नजरें, फैंस को रहेगी उम्मीद - विश्व कप
आज मैनचेस्टर में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को ओल्ड ट्रैफोर्ड ग्राउंड में उतरना है. पाकिस्तान को अपने इन पांच खिलाड़ियों से कई ज्यादा उम्मीदें हैं.
मैनचेस्टर :आज विश्व कप 2019 के 22वें मैच में भारत और पाकिस्तान मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड में भिड़ेंगे. मेन इन ब्लू का पाकिस्तानी टीम के खिलाफ विश्व कप के मैचों में रिकॉर्ड बेहद अच्छा रहा है. दोनों टीमों ने छह बार एक दूसरे का आमना-सामना किया है और भारत ने हर बार पाकिस्तान को हराया है. जहां टीम इंडिया अपने जीत का अभियान जारी रखना चाहेगी वहीं पाकिस्तान अपनी लगातार छह हार का बदला लेना चाहेगी. ऐसे में टीम पाकिस्तान के इन पांच खिलाड़ियों से टीम और फैंस, दोनों को ही उम्मीदें हैं-
1) बाबर आजम -पाकिस्तान टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बाबर आजम वनडे मैच के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उनका वनडे में एवरेज 50.96 का है और वे नंबर 3 पर आ कर आक्रमक बल्लेबाजी करते हैं. उन्होंने साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ 46 रन बनाए थे.