दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्रिकेट इतिहास में पहली बार होगा ऐसा जब एक टीम के होंगे दो कप्तान - peter siddle news

तेज गेंदबाज पीटर सिडल और ऑलराउंडर डेन क्रिस्टियन को श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच के लिए प्रधानमंत्री एकादश टीम का सह कप्तान बनाया गया है.

crikcet

By

Published : Sep 21, 2019, 10:46 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 10:31 AM IST

हैदराबाद : अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ कैनबरा में होने वाले टी20 मैच के लिए तेज गेंदबाज पीटर सिडल और ऑलराउंडर डेन क्रिस्टियन प्रधानमंत्री एकादश के सह कप्तान होंगे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की जानकारी दी है. इस बारे में स्कॉट मौरिसन ने कहा है कि परंपरा से इतर सह-कप्तानों को चुना गया है और दोनों खिलाड़ी ही बेहतरीन प्रतिनिधित्व होंगे.

डेन क्रिस्टियन

मौरिसन ने कहा 'कई वर्षों से शानदार क्रिकेट खेल रहे पीटर और क्रिस्टियन देश और विदेश में क्रिकेट के दूत और कप्तान रहे हैं. मैं पीटर और डेन को सह कप्तान की भूमिका स्विकारने पर शुक्रिया कहता हूं.जिससे कि वे टीम के उन युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्सन कर सके जो जल्द दी राज्य या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन प्रक्रिया में शामिल होने वाले हैं.

पीटर सिडल

आने वाले सप्ताहों में पीटर और डेन श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए टीम चुनने में मेरी मदद करेंगे.'

इस पर क्रिकेट ऑस्ट्रलिया के नेशनल टेलेंट मैनेजर ग्रेग चैपल ने कहा है कि 'दोनों खिलाड़ी प्रधानमंत्री एकादश की कप्तानी संभालने के लिए सम्मान के हकदार हैं.'उन्होंने कहा 'डेन को घरेलू स्तर पर कप्तानी करने का अनुभव भी है. वहीं पीटर ने अपने करियर में मैदान व इसके बाहर तीडरशिप के गुण दर्शाए हैं.'

Last Updated : Oct 1, 2019, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details