दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पहला मैच हारने के बाद बाकी दो मैच जीतना संतोषजनक: विराट कोहली - विराट कोहली news

तीसरे वनडे में सात विकेट से मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, शिखर की कमी खली लेकिन रोहित और मैं थे. हमें अच्छी शुरुआत मिली. केएल राहुल के आउट होने के समय हालात कठिन थे लेकिन तभी अनुभव काम आया.

Virat Kohli, INDvsAUS
Virat Kohli

By

Published : Jan 19, 2020, 11:26 PM IST

बेंगलुरु: भारतीय कप्तान विराट कोहली को 'बहुत संतोष' है कि उनकी टीम ने वनडे इंटरनैशनल में ऐसी ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराया जिसमें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन जैसे खिलाड़ी हैं.

कोहली ने तीसरे वनडे में सात विकेट से मिली जीत के बाद कहा, 'यह ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछली बार से बेहतर है. इसमें स्टीव, डेविड और मार्नस हैं. इसकी गेंदबाजी शानदार है. हम पिछली सीरीज में आखिरी तीन मैच हार गए थे लेकिन यहां पहला मैच हारने के बाद बाकी दो मैच जीतना अधिक संतोषजनक है.'

मार्नस लाबुशेन

उन्होंने कहा, 'हम यहां से आगे ही बढ़ना चाहते हैं. पिछले साल घरेलू सीरीज हारने के बाद यहां इस तरह वापसी करना शानदार है.' कप्तान को यकीन था कि उनके जैसी अनुभवी टीम चोटिल शिखर धवन की गैर मौजूदगी में भी लक्ष्य का पीछा कर लेगी.

उन्होंने कहा, 'हमारे पास अनुभव की कमी नहीं है. शिखर की कमी खली लेकिन रोहित और मैं थे. हमें अच्छी शुरुआत मिली. केएल राहुल के आउट होने के समय हालात कठिन थे लेकिन तभी अनुभव काम आया.'

भारतीय क्रिकेट टीम

भारत ने बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 286 रन बनाए.

जवाब में भारत ने रोहित शर्मा की 29वीं सेंचुरी और कोहली के 89 रनों की बदौलत 3 विकेट पर 289 रन बनाकर मैच जीत लिया. इसके साथ ही भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details