बेंगलुरु: भारतीय कप्तान विराट कोहली को 'बहुत संतोष' है कि उनकी टीम ने वनडे इंटरनैशनल में ऐसी ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराया जिसमें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन जैसे खिलाड़ी हैं.
कोहली ने तीसरे वनडे में सात विकेट से मिली जीत के बाद कहा, 'यह ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछली बार से बेहतर है. इसमें स्टीव, डेविड और मार्नस हैं. इसकी गेंदबाजी शानदार है. हम पिछली सीरीज में आखिरी तीन मैच हार गए थे लेकिन यहां पहला मैच हारने के बाद बाकी दो मैच जीतना अधिक संतोषजनक है.'
उन्होंने कहा, 'हम यहां से आगे ही बढ़ना चाहते हैं. पिछले साल घरेलू सीरीज हारने के बाद यहां इस तरह वापसी करना शानदार है.' कप्तान को यकीन था कि उनके जैसी अनुभवी टीम चोटिल शिखर धवन की गैर मौजूदगी में भी लक्ष्य का पीछा कर लेगी.