दुबई:ऑस्ट्रेलिया में इस महीने शुरू हो रहे आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के दौरान फ्रंट-फुट नो बॉल तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.
आईसीसी ने एक बयान में कहा है कि भारत तथा वेस्टइंडीज में सफल परीक्षण के बाद इस सिस्टम को इंटरनेशनल क्रिकेट में लागू करने का फैसला किया गया है, जिसके तहत तीसरा अंपायर फ्रंट-फुट नो बॉल की निगरानी करेगा.
ICC विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में फ्रंट-फुट नो बॉल की निगरानी करेगा थर्ड अंपायर
आईसीसी ने एक बयान में कहा कि भारत और वेस्टइंडीज में सफल परीक्षण के बाद इस सिस्टम को इंटरनेशनल क्रिकेट में लागू करने का फैसला किया गया है, जिसके तहत तीसरा अंपायर विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में फ्रंट-फुट नो बॉल की निगरानी करेगा.
new rule
अपने बचपन के हीरो सचिन से मिलीं शेफाली वर्मा, सपना हुआ पूरा
इस तकनीक का इस्तेमाल हाल ही में 12 मैचों के दौरान किया गया. इस दौरान 4717 गेंदें फेंकी गईं और 13 नो बॉल नोटिस किए गए. सभी नो बॉल को लेकर बिल्कुल सटीक फैसला किया गया.
आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का आयोजन 21 फरवरी से होगा और उद्घाटन मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन तथा मेजबान ऑस्ट्रेलिया का सामना भारत से होगा.
Last Updated : Feb 29, 2020, 11:23 PM IST