हैदराबाद: भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में खेली गई चार मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम जो चाहती थी वो हासिल करने की तरफ बढ़ रही थी और उन्हें लगा था कि वह पहले ही मैच जीत चुके हैं, जिसे वो अंत में हार गए. पुणे में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 333 रनों की करारी शिकस्त खानी पड़ी थी और इससे वो बैकफुट पर थी.
पुजारा ने अपनी टीम के साथी रविचंद्रन अश्विन के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत में कहा, "मेरे लिए पहला टेस्ट मैच जो हम हार गए थे बाद में हम एक साथ मिलकर बैठे और चर्चा की. चार मैचों की टेस्ट सीरीज में जब आप 0-1 से पीछे हो तो वापसी करना मुश्किल होता है."
बेंगलुरू में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम सस्ते में आउट हो गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत 87 रनों की बढ़त ले ली थी और मैच जीतने की तरफ बढ़ रही थी.
उन्होंने कहा, "बेंगलुरू टेस्ट मैच की पहली पारी में, हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. इसलिए जब मैं बल्लेबाजी करने जा रहा था तो मुझे काफी दबाव महसूस हो रहा था. अनिल भाई (कुंबले) ने मुझसे नाथन लॉयन को खेलने के बारे में बात की. मैं एनसीए गया था और कुछ चीजों पर काम किया था जिससे मुझे मदद मिली."