लंदन : ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा कि इंग्लैंड के विश्व कप जीतने से उनका देश दोबारा क्रिकेट की ओर आकर्षित हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मे ने खिताब जीतने वाली इंग्लैंड की टीम के लिए सोमवार रात 10 डाउनिंग स्ट्रीट में एक रिसेप्शन होस्ट किया.
मे ने कहा,"सभी ने मिलकर एक बेहतरीन थ्रिलर प्रस्तुत किया. वे मैच हमारे समय के सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से एक है."
WC2019: 'हमारे पास ऐसी टीम है जिसकी आने वाली पीढ़ी भी तारीफ करेगी' - Theresa May
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने कहा कि इंग्लैंड के वर्ल्ड कप जीतने से उनका देश दोबारा क्रिकेट की ओर आकर्षित हुआ है.
england
यह भी पढ़ें- ICC के ये 5 नियम रहे हैं सबसे विवादित, हमेशा उठी इन्हें बदलने की मांग
उन्होंने कहा,"आपने इस देश को दोबारा क्रिकेट की ओर आकर्षित किया है. हमारे पास ऐसी टीम है जिसकी आने वाली पीढ़ी भी तारीफ करेगी."