दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हम वही करेंगे जो टीम हित में होगा : कोहली - टीम के हितों को ध्यान में रखा

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्हें पता है कि टेस्ट मैच के लिए चुनी गयी अंतिम 11 खिलाड़ियों की टीम पर गंभीर चर्चा हो सकती है लेकिन सभी फैसले टीम के हितों को ध्यान में रख कर किए जाते हैं.

virat kohli

By

Published : Aug 26, 2019, 11:03 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 9:41 AM IST

नार्थ साउंड : भारत ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेली जा रही सीरीज के अपने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ 318 रन से जीत दर्ज की. इस मैच के लिए टीम में दिग्गज आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को जगह नहीं दिए जाने पर काफी चर्चा हुई थी.



अश्विन की जगह जडेजा को मिली जगह



पूर्व महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने इसे आश्चर्यचकित करने वाला फैसला बताया था. टीम में जगह पाने वाले इकलौते स्पिनर रविन्द्र जडेजा ने हालांकि अपनी उपयोगिता साबित की. जडेजा पहली पारी में अर्धशतक बनाने के बाद दो विकेट चटकाकर कप्तान के फैसले को सही साबित किया.



कोहली ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''हम सब चर्चा करके तय करते हैं कि टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ क्या होगा. अंतिम 11 पर हमेशा चर्चा हो सकती है लेकिन लोगों को पता है कि ये टीम के हित में है.

हनुमा विहारी ने खेली अच्छी पारी



अनुभवी रोहित शर्मा की जगह युवा हनुमा विहारी को टीम में जगह देने का कोहली का फैसला भी सही रहा. आंध्र के इस बल्लेबाज ने दूसरी पारी में 93 रन बनाए. उन्होंने पहली पारी में भी 32 रन बनाए और बल्लेबाजी में सहज दिखे.



कोहली ने कहा, ''विहारी को इसलिए जगह मिली क्योंकि ये टीम संयोजन के लिए जरूरी था। कई बार ओवर रेट को पूरा करने के लिए कामचलाऊ गेंदबाज की जरूरत होती है.''



बुमराह के काम के बोझ का प्रबंधन जरूरी है



सीमित ओवरों के क्रिकेट की तरह टेस्ट में जसप्रीत बुमराह अपनी फार्म और फिटनेस के शीर्ष पर थे जिसके लिए कप्तान ने उनकी प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ''बुमराह के काम के बोझ का प्रबंधन जरूरी है इसलिए वो विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में नहीं खेले. जब तक विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चल रही है तब तक वह हमारे मुख्य खिलाड़ियों में से एक होंगे.''

कोहली ने कहा, ''(मोहम्मद) शमी और इशांत (शर्मा) पर हमेशा भरोसा किया जा सकता है. उमेश (यादव) भी टीम के साथ है और नवदीप (सैनी) टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इनके काम के बोझ का प्रबंधन जरूरी है.



ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से हम सकारात्मक रूप से आगे बढ़े हैं


भारतीय कप्तान ने 80 और 102 रन की पारी खेल मैन ऑफ द मैच चुने गये अजिंक्य रहाणे की भी तारीफ की कोहली ने कहा, ''जिंक्स (रहाणे) दोनों पारियों में शानदार रहे. केएल (लोकेश राहुल) और विहारी ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. हमें मैच में तीन-चार बार वापसी करनी पड़ी, ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से हम सकारात्मक रूप से आगे बढ़े हैं.

गंभीर ने यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का नाम जेटली के नाम पर करने की मांग की



उन्होंने उम्मीद जतायी की टीम जमैका में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में और बेहतर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा, ''जमैका में हमें पहले भी सफलता मिली है और हमारे खिलाड़ियों ने वहां अच्छा प्रदर्शन किया है. उम्मीद है हम फिर से ऐसा कर पाएंगे.''

Last Updated : Sep 28, 2019, 9:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details