दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

युवा पीढ़ी को गांधी का अनुसरण करना चाहिए : तेंदुलकर

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए 150वीं गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया है.

sachin

By

Published : Oct 2, 2019, 5:14 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 9:48 PM IST

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जयंती पर नमन किया है.

सचिन ने गांधी की उस कथनी का हवाला दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि इस दुनिया में हर किसी की जरूरत के लिए पर्याप्त साधन हैं लेकिन लालची के लिए नहीं.

सचिन ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि गांधी की अहिंसा, स्वच्छता, पर्यावरण की शिक्षा से युवा पीढ़ी को रूबरू करना चाहिए.

ये भी पढ़े- महिला क्रिकेट : एलिसा हेली ने टी-20 में बनाया रिकॉर्ड

सचिन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "इस दुनिया में हर किसी के लिए पर्याप्त साधन हैं लेकिन लालची के लिए नहीं. ये बात गांधीजी ने धरती मां के संदर्भ में कही थी. उनके 150वें जन्मदिवस पर यह सही होगा कि हम भारत को स्वच्छ और स्वस्थ बनाएं."

सचिन ने कहा कि तीन जगहों- हवा, पानी और जमीन को साफ रखने की सख्त जरूरत है. सचिन ने साथ ही लोगों से अपील की है कि वे भारत को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करें.

Last Updated : Oct 2, 2019, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details