दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Test rankings: ऑलराउंडरों की सूची में टॉप-5 में पहुंचे अश्विन

आईसीसी की ताजा विश्व रैंकिंग में ऑलराउंडरों की सूची में अश्विन 336 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

Ashwin
Ashwin

By

Published : Feb 17, 2021, 2:58 PM IST

दुबई :भारत के रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट मैच में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा विश्व रैंकिंग में ऑलराउंडरों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों में पांचवें स्थान पर बने हुए हैं.

ये भी पढ़े- Breaking: फाफ डू प्लेसिस ने टेस्ट क्रिकेट से की संन्यास की घोषणा

अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में दूसरे टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में 106 बनाए तथा मैच में आठ विकेट लिए. भारत ने यह मैच 317 रन से जीता था.

ऑलराउंडरों की सूची में उनके 336 अंक हैं. इस सूची में वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर (407) अंक शीर्ष पर हैं.

उनके बाद अश्विन के स्पिन जोड़ीदार रवींद्र जडेजा (403 अंक), इंग्लैंड के बेन स्टोक्स (397) और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (352) का नंबर आता है.

गेंदबाजों की सूची में 34 वर्षीय अश्विन 804 अंकों के साथ सातवें स्थान पर बने हुए हैं जबकि जसप्रीत बुमराह 761 अंक लेकर आठवें स्थान पर हैं. बुमराह को चेन्नई टेस्ट में विश्राम दिया गया था.

ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिन्स (908 अंक) इस सूची में शीर्ष पर हैं. चेन्नई में शून्य और 62 रन की पारियां खेलने वाले कोहली बल्लेबाजों की सूची में 838 अंक लेकर पांचवें स्थान पर बने हुए हैं.

ये भी पढ़े- IND vs ENG: नासिर हुसैन ने बताया इंग्लैंड की हार का असली कारण, कहा...

न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (919 अंक) शीर्ष पर हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (891) दूसरे स्थान पर हैं. एक अन्य आस्ट्रेलियाई मार्नस लाबुशेन (878) तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (869) चौथे स्थान पर खिसक गए हैं.

चेन्नई टेस्ट में उन्होंने छह और 33 रन बनाए थे. भारत के चेतेश्वर पुजारा चेन्नई में 21 और सात रन ही बना पाए थे और वह 727 अंक के साथ आठवें स्थान पर खिसक गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details