हैदराबाद:जब भी हम आधुनिक युग के क्रिकेट की बात करते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहले जिस क्रिकेटर का नाम आता है वो कोई और नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर का होता है. सचिन ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान बल्लेबाजी के लगभग सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
सचिन तेंदुलकर की महानता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनकी तुलना महान डॉन ब्रैडमैन के साथ की गई जाती है. ब्रैडमैन के अलावा मास्टर ब्लास्टर की तुलना क्रिकेट के दिग्गजों जॉर्ज हेडली, डुडली नोर्स, एवर्टन वीकस, ग्रीम पोलोक, जावेद मियांदाद, विव रिचर्ड्स, एलन बॉर्डर आदि से की जाती है.
हालांकि सचिन की तुलना इन सभी खिलाड़ियों से करना असंभव है क्योंकि इन सभी खिलाड़ियों ने अलग-अलग युग में क्रिकेट खेला है. लेकिन, अगर हम दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस के करियर पर नजर डाले तो उनमें और सचिन में अंतर करना बहुत मुश्किल है.
क्रिकेट के महानतम ऑलराउंडरों में से एक कैलिस की तुलना अक्सर तेंदुलकर से की जाती है और कुछ लोगों की राय माने तो कैलिस को उतनी पहचान नहीं मिली जितनी सचिन को मिली. उन लोगों के मुताबित कैलिस न केवल सचिन से बेहतर खिलाड़ी हैं, बल्कि आधुनिक युग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी हैं.
दिलचस्प बात ये है कि 2014 में पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा था कि कैलिस के आंकड़े और रिकॉर्ड उन्हें तेंदुलकर से बेहतर खिलाड़ी बनाते हैं.
जब गंभीर से पूछा गया था कि सचिन और कैलिस में से कौन बेहतर खिलाड़ी है तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि रिकॉर्ड के दृष्टिकोण से वह (कैलिस) दुनिया का सबसे महान खिलाड़ी है.”
इसके अलावा मिकी आर्थर (श्रीलंका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच) ने भी कैलिस को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बताया था. आधुनिक युग में सबसे अंडर-रेटेड खिलाड़ी के बारे में पुछे जाने पर उन्होंने कहा, “क्या आप रिकी पोंटिंग और ब्रेट ली को एक खिलाड़ी के रूप में देखने की कल्पना कर सकते हैं? कैलिस वैसे ही खिलाड़ी हैं.”
आंकड़ों का खेल
तेंदुलकर ने अपने 20 साल के क्रिकेट करियर में दुनिया को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है लेकिन कैलिस के आंकड़े भी अविश्वसनीय हैं.
सचिन तेंदुलकर: 200 टेस्ट, 329 पारियां, 15921 रन, औसत 53.78, 51 शतक, 68 अर्धशतक
जैक कैलिस: 166 टेस्ट, 280 पारियां, 13289 रन, औसत 55.37, 45 शतक, 58 अर्धशतक.
अगर टेस्ट मैचों की बात करें तो सचिन और कैलिस दोनों के रिकॉर्ड काफी शानदार है. ऐसे में इन दोनों महान खिलाड़ियों की तुलना करना बेहद मुश्किल है.
तेंदुलकर ने कैलिस की तुलना में 34 अधिक पारियों में बल्लेबाजी की और कैलिस से छह ज्यादा शतक लगाए. हालांकि, तेंदुलकर ने अपने 51 टेस्ट शतकों में से 33 शतक उप-महाद्वीप पर बनाए हैं, जहां ट्रैक बल्लेबाजी के अनुकूल हैं, जबकि कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका के पिचों पर अपने 45 शतकों में से 22 शतक बनाए हैं.
साथ ही कैलिस का औसत सचिन से बेहतर है और रिकॉर्ड को देखें तो वे फ्रंट-लाइन पेसर के रूप में एक बेहतर गेंदबाज हैं. इस ऑलराउंडर ने 292 विकेट चटकाए हैं, जबकि सचिन के नाम केवल 46 टेस्ट विकेट हैं.
जब बात एकदिवसीय क्रिकेट की आती है, तो तेंदुलकर एकदिवसीय प्रारूप में कैलिस की तुलना में बहुत बेहतर रिकॉर्ड रखते हैं.