दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

करुणारत्ने, मलिंगा सहित दस श्रीलंकाई क्रिकेटर्स नहीं जाएंगे पाकिस्तान - लसिथ मलिंगा

सोमवार को हुई  श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच बैठक में 10 खिलाड़ियों ने आगामी पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए मना कर दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका को 27 सितंबर से वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है.

Sri Lanka

By

Published : Sep 9, 2019, 10:17 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 1:36 AM IST

कोलंबो :श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को खिलाड़ियों के साथ एक पाकिस्तान दौरे के बारे में बैठक की थी. इस बैठक का नतीजा ये रहा है कि 10 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया. 27 सितंबर से शुरू होने वाले इस दौरे में श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है. ये दौरा नौ अक्टूबर को खत्म होगा.

लसिथ मलिंगा, दिमुथ करुणारत्ने और एंजेलो मैथ्यू जैसे खिलाड़ियों को इस बात की आजादी दी गई थी कि वे चाहे तो पाकिस्तान जाने से मना भी कर सकते हैं.

श्रीलंका क्रिकेट द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया,"आज श्रीलंका क्रिकेट ने खिलाड़ियों के साथ मीटिंग की थी, जिसमें उनसे कहा था कि वे पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 सीरीज खेलने के लिए टीम चुन सकते हैं."

श्रीलंका के पूर्व एयर फोर्स कमांडर, मार्शल एयर रोशन गूनेतिलेके श्रीलंका क्रिकेट के चीफ सेक्यूरिटी एडवाइजर भी हैं, उन्होंने खिलाड़ियों को पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति के बारे में बताया, साथ ही वहां के सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी बताया जो पीसीबी श्रीलंकाई टीम को देगी.

यह भी पढ़ें- धर्मशाला पहुंची साउथ अफ्रीका टीम, भारत के खिलाफ पहला टी-20 मैच 15 सितंबर को होगा

उन्होंने कहा है कि खिलाड़ियों को इस बात की छूट है कि वे इसमें हिस्सा लेना चाहते हैं या नहीं. जिसके बाद इन खिलाड़ियों ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया - निरोशन डिकवेला, कुसल जनिथ परेरा, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, अकिला धनंजय, सलिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, सुरंगा लकमल, दिनेश चांदीमल, दिमुथ करुणारत्ने.

गौरतलब है कि इस बयान में ये भी कहा गया था कि कुशल मेंडिस चोटिल होने के कारण इस बैठक का हिस्सा नहीं बन सके थे.

Last Updated : Sep 30, 2019, 1:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details