हैदराबाद : भारत ने रविवार को ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को पांच विकेट पर 132 रनों पर रोक दिया, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई, जबकि पिछले मैच में उसने 203 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. भारत ने 3 विकेट खोकर 135 रन बनाकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया.
रोहित दो चौके लगाकर हुए आउट
133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 6 गेंद में 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने दो चौके लगाए. वहीं कप्तान विराट कोहली 12 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए. लोकेश राहुल ने 50 गेंद में 57 रन की पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने 33 गेंद में 44 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउथी ने 2 विकेट लिए.
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 132 रन बनाए.
न्यूजीलैंड की पारी की अच्छी शुरुआत