नॉटिंघम : शिखर धवन के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल होने के बाद से टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव होने वाले हैं. केएल राहुल जोकि अभी तक चौथे नंबर पर विश्वकप में खेलने वाले थे उन्हें रोहित के साथ ओपनिंग करने की जिम्मेदारी दी जाएगी.
चौथे नंबर पर मिल सकता है मौक
चौथे नंबर पर दिनेश कार्तिक या हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर को मौका मिल सकता है. वहीं गेंदबाजी में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. मोहम्मद शमी को इस मैच के लिए टीम में जगह मिल सकती है.
न्यूजीलैंड की ओर से रॉस टेलर और कप्तान केन विलियमसन बेहतरीन फॉर्म में हैं. ये दोनों भारत के गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन सकते हैं. अगर न्यूजीलैंड की बात की जाए तो टीम एक बार फिर उम्मीद करेगी कि ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी, लॉकी फग्र्यूसन की गेंदें भारतीय बल्लेबाजों के विकेट जल्दी ले सकें.