दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में होंगे ये बदलाव, देखिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर विश्वकप का 18वां मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है.

Team India

By

Published : Jun 13, 2019, 1:03 PM IST

नॉटिंघम : शिखर धवन के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल होने के बाद से टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव होने वाले हैं. केएल राहुल जोकि अभी तक चौथे नंबर पर विश्वकप में खेलने वाले थे उन्हें रोहित के साथ ओपनिंग करने की जिम्मेदारी दी जाएगी.

देखिए वीडियो

चौथे नंबर पर मिल सकता है मौक



चौथे नंबर पर दिनेश कार्तिक या हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर को मौका मिल सकता है. वहीं गेंदबाजी में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. मोहम्मद शमी को इस मैच के लिए टीम में जगह मिल सकती है.

न्यूजीलैंड की ओर से रॉस टेलर और कप्तान केन विलियमसन बेहतरीन फॉर्म में हैं. ये दोनों भारत के गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन सकते हैं. अगर न्यूजीलैंड की बात की जाए तो टीम एक बार फिर उम्मीद करेगी कि ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी, लॉकी फग्र्यूसन की गेंदें भारतीय बल्लेबाजों के विकेट जल्दी ले सकें.

टीमें :

न्यूजीलैंड :केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, कोलिन मनुरो, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर

भारत :विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details