दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC2019: 'भारतीय टीम बिना किसी संदेह के हराएगी पाकिस्तान को'

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि, 'मुझे इसमें कोई संदेह नहीं कि भारतीय टीम यह मैच जीतेगी, भारतीय टीम जरूर जीतेगी क्योंकि वो बेहतर खेल रही है. भारत जीत की दावेदार है.'

India vs Pakistan

By

Published : Jun 12, 2019, 7:57 PM IST

नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप-2019 का सबसे चर्चित भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रविवार को खेला जाना है. भारत को 1983 का पहला विश्व कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव ने कहा है कि इस मैच में भारत मजबूत स्थिति में है और जीत की प्रबल दावेदार भी है.

भारतीयी टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव

कपिल ने नई दिल्ली के एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, "हमने इतनी अच्छी क्रिकेट शुरू की और दो बड़े मैच जीते हैं. उम्मीद करते हैं कि ऐसे ही खेलते रहें और उम्मीद करते हैं कि बारिश की वजह से मैच रद्द ना हो."

पूर्व कप्तान ने कहा, "हम चाहेंगे कि यह टीम अपनी काबिलियत, अपनी प्रतिभा के अनुसार खेले. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं कि भारतीय टीम यह मैच जीतेगी, भारतीय टीम जरूर जीतेगी क्योंकि वो बेहतर खेल रही है. भारत जीत की दावेदार है. हमारे समय में पाकिस्तान फेवरेट हुआ करती थी. आज भारत है, वो बेहतर खेल रही, टॉप पर है. पिछले दस वर्षों में हमारे खेल में काफी सुधार हुआ है, क्षेत्ररक्षण, विकेटों के बीच दौड़ लगाना और तेज गेंदबाज हर विभाग में हमारा प्रदर्शन बेहतर हुआ है.

विराट कोहली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ शॉट खेलते हुए

इस मैच को लेकर पूरे क्रिकेट जगत में काफी उत्साह रहता है. इस बार इस उत्साह में और इजाफा इसलिए भी है क्योंकि पाकिस्तान ने चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 के फाइनल में भारत को मात दी थी. भारत पहली बार किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान से हारा था. विश्व कप के इस मैच को बदले के रूप में देखा जा रहा है.

विश्व कप में हालांकि भारत का पलड़ा भारी है क्योंकि क्रिकेट के महाकुम्भ में भारत और पाकिस्तान 1992 से अब तक छह बार आमने-सामने हुए हैं और जीत हमेशा भारत ने हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details