सिडनी :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का ये मानना है कि टीम इंडिया गाबा में मेजबान टीम को हरा कर सीरीज जीत सकती है. गाबा को ऑस्ट्रेलिया का गढ़ कहा जाता है. ये बयान उन्होंने भारतीय टीम के तीसरे टेस्ट को ड्रॉ करने के बाद दिया था.
भारत ने मैच की चौथी पारी में तीन सेशन बल्लेबाजी की थी. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और नाथन लायन ने भारत को ये मैच जीतने नहीं दिया.
मीडिया से बात करते हुए गावस्कर ने टीम इंडिया की तारीफों के पुल बांध दिए और उन्होंने 131 ओवर तक बल्लेबाजी की थी. इस मेहनत के चलते सीरीज अभी भी 1-1 से बराबर ही है. अब ब्रिसबेन के गाबा में होने वाला मैच बताएगा कि सीरीज का विजेता कौन है. ब्रिसबेन टेस्ट 15 जनवरी को शुरू हो रहा है.
गावस्कर ने कहा, "ये शानदार प्रदर्शन था. इसने आपके धैर्य, आपके चरित्र, आपके लचीलाता, आपके दृढ़ निश्चय को दर्शाया और ये वो है जिससे हर भारतीय क्रिकेटर और फैंस को गर्व महसूस करवाता है. मुझे इस टीम पर बहुत गर्व है."
1983 विश्व कप विजेता गावस्कर को पूरा विश्वास है कि टीम इंडिया गाबा में ऑस्ट्रेलिया को हरा देगी. इस वेन्यू पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 1988 से बाद से कभी नहीं हारी है और इसे उनका गढ़ कहा जाता है. गाबा में कंगारुओं ने लगातार 28 मैच जीते हैं.
यह भी पढ़ें- Video ऐतिहासिक ड्रॉ खेलने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम का कैसा था माहौल... यहां देखिए
लेजेंड्री बल्लेबाज सुनील ने कहा, "टीम अभी सीरीज में जीवित हैं. उन्होंने खुद को गाबा में जीत कर सीरीज जीतने का मौका दिया है. हमीरी नए गेंद से बॉलिंग अटैका को देखिए, जिस तरह उन्होंने सिडनी में खेला, ऐसे में आपको उम्मीद होगी कि गाबा में ये टीम इंडिया जीते."