हैमिल्टन : टीम इंडिया ने शुरुआती दो मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम दोनों ही मैचों में शानदार फॉर्म में दिखी है और तीसरा मुकाबला जीतकर टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.
चहल ने यात्रा के दौरान खिलाड़ियों से की बात
भारतीय टीम ने ऑकलैंड से हैमिल्टन का रास्ता बस से तय किया. इस दौरान युजवेंद्र चहल भारतीय खिलाड़ियों से बात करते दिखे और सबने आपने न्यूजीलैंड देश से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया.
टीम इंडिया vs न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल न्यूजीलैंड के लिए ये मुकाबला करो या मरो का होने वाला है. क्योंकि मेहमान टीम शुरुआती दो मैच हारकर सीरीज गंवाने के दहलीज पर खड़ी है.
दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को मिली करारी शिकस्त
आपको बता दें कि शुरुआती दोनों मुकाबले ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए थे. भारत ने ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को 132/5 रनों पर रोका.
रणजी ट्रॉफी : तिहरे शतक के बाद अब सरफराज ने जड़ा दोहरा शतक, देखिए आंकड़े
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई थी, जबकि पिछले मैच में उसने 203 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. भारत ने 135/3 रन बनाकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया था.
भारत बनाम न्यूजीलैंड के टी-20 सीरीज के स्टैट्स टी20 सीरीज के परिणाम
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तक खेली गई टी-20 सीरीज के परिणाम की बात तो इसमें न्यूजीलैंड बहुत मजबूत नजर आती है. दोनों टीमों ने चार टी-20 सीरीज खेली हैं, जिनमें से तीन सीरीज न्यूजीलैंड ने जीता है और एक सीरीज भारत ने जीता है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गई आखिरी टी-20 सीरीज भारत ने सीरीज 1-2 से गंवाई थी.