हैदराबाद: 5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस. आज का दिन शिक्षकों को समर्पित होता है, उन शिक्षकों को जिन्होंने हमें सही राह दिखाकर अच्छा इंसान बनने की सीख दी है. भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को उनके कोच रमाकांत आचरेकर ने सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि उन्हें जिंदगी से जुड़ीं भी कई सीख दीं हैं.
TEACHERS DAY : अपने गुरू को याद करके भावुक हुए मास्टर ब्लास्टर, किया ये खास ट्वीट - Sachin Tendulkar Latest news
आज शिक्षक दिवस को दिन सचिन ने अपने गुरु आचरेकर को याद करते हुए भावुक ट्वीट किया. उन्होंने कहा,आचरेकर सर ने मुझे सीधे (स्ट्रेट) खेलना सिखाया, केवल मैदान पर नहीं बल्कि जिंदगी में भी.
आज टीचर्स डे के इस खास मौके पर सचिन ने अपने गुरु आचरेकर को याद कर भावुक हो गए. उन्होंने अपने कोच के साथ पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, अध्यापक केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि मूल्य भी देते हैं. आचरेकर सर ने मुझे सीधे (स्ट्रेट) खेलना सिखाया, केवल मैदान पर नहीं बल्कि जिंदगी में भी.
सचिन ने ये भी लिखा, 'मेरी जिंदगी में उनके अमूल्य योगदान के लिए मैं हमेशा उनका ऋणी रहूंगा. उनकी सीख मुझे आज भी गाइड करती है. '
आपको बता दें कि रमाकांत आचरेकर का इसी साल 2 जनवरी को निधन हो गया था. उन्होंने सचिन के अलावा दिग्गज अजित अगरकर, चंद्रकात पाटिल, प्रवीण आमरे, विनोद कांबली के भी कोच रहे हैं. उन्हें साल 1990 में द्रोणाचार्य अवॉर्ड और 2010 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.