शारजाह के जगह अबू धाबी में खेली जाएगी T10 League - Cricket league
2019 से अगले पांच सालों तक टी10 लीग का आयोजन शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में होगा.
यूएई: अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम पर 2019 से अगले पांच सालों तक टी10 लीग का आयोजन होगा. अबू धाबी क्रिकेट ने मंगलवार को अबू धाबी खेल परिषद और अबू धाबी संस्कृति और पर्यटन विभाग के साथ मिलकर अगले पांच साल के लिए टी10 लीग के आयोजन का करार किया है.
इस मौके पर दुबई में समुद्र किनारे एक टी10 मैच का आयोजन भी किया गया. जिसमें दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज कोलिन इंग्राम, गेंदबाज आंद्रे फ्लेचर और क्रिकेटर ल्यूक रोंची ने भाग लिया था.
आपको बता दें टी10 टूर्नामेंट पहली बार 2017 में यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें आठ टीमें खिताब के लिए आमने-सामने थी. इस बार टूर्नामेंट का पहला मैच 23 अक्टूबर को और आखरी मैच 3 नवंबर को खेला जाएगा.